Long Covid Patients में लंबे वक्त तक दिख सकता है 203 Symptoms, Doctors Advice | Boldsky

2021-07-16 79

कोरोना वायरस को लेकर की गई एक अंतरराष्ट्रीय स्टडी में बताया गया है कि लॉन्ग कोविड (Long Covid) के 200 से ज्यादा लक्षण देखे गए हैं. जिसकी वजह से दुनियाभर के डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं को नेशनल स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाने की सलाह दी गई है. स्टडी के मुताबिक लॉन्ग कोविड के मरीजों को दिमागी कोहरा (Brain Fog) से लेकर भ्रम, कंपकंपी से लेकर कान में दर्द (Tinnitus) तक हो सकते हैं. इस स्टडी में इसका जिक्र भी है कि लॉन्ग कोविड (Long Covid) के मरीजों के शरीर के 10 अंगों की प्रणालियों में दिक्कत आ सकती है. ये लक्षण किसी भी मरीज के कम से कम 6 महीने तक रह सकत हैं, या फिर उसे इनसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

In an international study conducted on the corona virus, it has been told that more than 200 symptoms of Long Kovid have been seen. Because of which doctors and researchers around the world have been advised to run a national screening program. According to the study, patients of Long Kovid can have from brain fog to confusion, tremors to tinnitus. it is also mentioned in this study that the systems of 10 organs of the body of Long Kovid patients can be problematic. These symptoms can last for at least 6 months for any patient, or he may have to face problems with them.

#LongCovidPatientsSymptoms